रेजीडेंट डॉक्टर्स सोमवार को नहीं देंगे ओपीडी में सेवाएं, पीजी काउंसलिंग में देरी से खफा
जोधपुर, शहर के डॉ एनएन मेडिकल कॉलेज से संबधित जोधपुर के तीनों अस्पतालों में सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे। हालांकि डॉक्टर्स ने पहले 28 से घोषणा की थी लेकिन रविवार को ओपीडी वैसे ही बंद रहती है इसके चलते सोमवार से विरोध प्रदर्शन करेंगे। रेजिडेंट डॉक्टर्स नीट की पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी से खफा हैं। इसका विरोध प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स कर रहे हैं। जोधपुर के भी रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि काउंसिलिंग में देरी काम का बोझ बढ़ा रही है। समय व्यर्थ हो रहा है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जोधपुर के डॉक्टर्स भी आंदोलन कर रहे हैं।
कल करेंगे कार्य बहिष्कार
विरोध के चलते सोमवार व मंगलवार को जोधपुर में एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंधित तीनों अस्पतालों में ओपीडी,आईपीडी, रुटीन ओटी एकेडमिक शेड्युल और कक्षाओं में रेजिडेंट उपस्थित नहीं होंगे। रेजिडेंट डॉक्टर्स केवल मेडिकल इमरजेंसी, आईसीयू, ट्रोमा इमरजेंसी, लेबर रुम व इमरजेंसी ओटी में कार्यरत रहेंगे। जोधपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ. संदीप देवात ने बताया कि यदि बुधवार तक सरकार ने इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया तो बुधवार से सभी कार्यो का बॉयकॉट करेंगे। उन्होंने बताया कि फाइमा से डिस्कस करने के बाद इमरजेंसी का बॉयकॉट करेंगे।
काउंसलिंग की सुनवाई 6 जनवरी को है
देवात ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अब नीट पीजी काउंसिलंग की सुनवाई 6 जनवरी तय की है, जबकि परिणाम आए हुए लंबा समय हो गया है। केंद्र सरकार की देरी के चलते रेजिडेंट डॉक्टर्स की परेशानी बढ़ गई है। इस साल जनवरी में नीट पीजी प्रस्तावित थी, लेकिन यह परीक्षा सितंबर में हुई जिसका परिणाम आ गया। काउंसलिंग की नई पालिसी के चलते अब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। जहां अब 6 जनवरी को सुनवाई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews