जोधपुर, डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर का विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। वे सरकार की वादाखिलाफी से नाराज हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज मेडिकल कालेज परिसर में कैंडिल मार्च निकाला गया। अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र फगडिया ने बताया कि सरकार के वादाखिलाफी से नाराज मेडीकल छात्र संघर्ष कर रहे हैं।

Resident doctors can go on strike from Thursday if they do not agree

आज कैंडिल मार्च निकाला गया और परिसर में अपनी मांगों के लिए जमकर नारेबाजी भी की। पिछले साल एक समझौता हुआ था,सात महीने के बाद भी इंटर्नशिप स्टाइफण्ड अभी तक लागू नही किया गया। इस दौरान एक बैच निकल गया दूसरा बैच आ गया। कोविड में लगातार सेवाएं दे रहे हैं फिर भी स्टाइफण्ड नही बढ़ाया गया। यदि सरकार हमारी बात नही मानती है तो कल से हमने दो घण्टे का स्ट्राइक करेंगे।

पूरे राज्य के रेजिडेंट 2 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे,यदि फिर भी नही मानते तो कोविड की सेवा भी बाधित करेंगे। फिर भी हमारी बात नही सुनी जाती तो हो सकता है हमें गुरुवार से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करना पड़े। इसके लिए सम्पूर्ण रूप से सरकार जिम्मेदार होगी।

ये भी पढ़े :- समय पर पहचान और शीघ्र निदान ही है म्यूकोर्मिकोसिस से बचाव- डॉ. कामदार

मेडिकल कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि सरकार की खामोशी के खिलाफ इंटर्न डॉक्टर्स संघर्ष करता रहेगा। गत वर्ष हुई हड़ताल के बाद आश्वासन दिया गया था कि मानदेय बढ़ाकर 14 हजार किया जाएगा लेकिन वह अभी तक लागू नहीं हुआ है।

राज्य भर के इंटर्न डाक्टर्स अपनी इस मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर अस्पतालों में कोविड वार्डो सेवाएं दे रहे हैं। जोधपुर में भी महात्मा गांधी अस्पताल और मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में काली पट्टी बांधकर 13-14 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों को लेकर अभी गंभीर नहीं है। जब तक मांगे नहीं मानी जाती उनका विरोध जारी रहेगा।