जोधपुर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
- प्रभारी मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने किया ध्वजारोहण
- विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों ने किया मुग्ध
जोधपुर,74वां गणतंत्र दिवस जोधपुर में धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,परेड निरीक्षण किया, मार्चपास्ट की सलामी ली और उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से 89 जनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने इस अवसर पर नागरिकों को सम्बोधित करते हुए 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन देश ने संविधान को अंगीकृत किया था। प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने अपने संबोधन में सरकार के कोराना प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए” सेवा ही कर्म है सेवा ही धर्म है” ‘सबकी भलाई सबका कल्याण’ राज्य सरकार का ध्येय है।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या कॉलेज में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा,आधारभूत संरचना विज्ञान,तकनीकी,सूचना प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में कई योजनाएं शुरू की तथा निरोगी राजस्थान के अंतर्गत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,सामाजिक सुरक्षा के तहत ओपीएस,वृद्धजन, महिला,युवा एवं दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना,घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट मुफ्त बिजली तथा दूध उत्पादकों के लिए दुग्ध उत्पादक संभल योजना,गौशाला एवं नंदीशालाए खोली गई।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहा है जिसमें जोधपुर की एक अलग व विशेष भूमिका है इसी प्रकार कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी राज्य सरकार ने रोजगार में लगभग 3 लाख 50 हजार सरकारी रोजगार उपलब्ध करवाए। मुख्यमंत्री हर स्तर और हर वर्ग के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हैं इसी दिशा में आगामी बजट युवाओं को केंद्र में रखते हुए होगा।
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जीवंत हुई राजस्थानी संस्कृति
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रेम व खेल भावना के साथ ही प्रतिभा को मंच देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत की जिसकी सफलता के बाद अब शहरी क्षेत्र में भी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खेल के इस महाकुंभ में हर वर्ग हर आयु के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा मॉडल स्टेट के रूप में प्रदेश का नाम देश में हुआ।
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 एवं 2022 तथा इन्वेस्टमेंट सबमिट के माध्यम से राज्य में निवेश प्रोत्साहन बढ़ाया गया,निर्यात में बेहतर काम कर रहा है सरकार जोधपुर मुख्यालय के लिए फिनटेक इंस्टीट्यूट,नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एवं अनेक संस्थाएं स्थापित की हैं। जोधपुर हस्तशिल्प क्षेत्र में देश ही नहीं विदेशों में भी एक अलग पहचान और अलग स्थान रखता है। उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अनेकों योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ प्रोत्साहित करते हैं। राज्य सरकार में सभी वर्गों के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं।
महिलाओं के लिए आईएम शक्ति उड़ान योजना के माध्यम से मुफ्त में नैपकिन वितरण किया जा रहा है।’कोई भूखा न सोए’जैसी लोक कल्याणकारी मंशा के साथ इंदिरा गांधी रसोई योजना,नरेगा की तर्ज पर अब शहरों के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के परिणाम भी सुखद रहेंगे।
डॉ गर्ग ने महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरू,डॉ.भीमराव अंबेडकर,वल्लभ भाई पटेल,मौलाना आजाद,चंद्रशेखर आजाद एवं भगत सिंह जैसे महापुरुषों को याद किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) मदन लाल नेहरा ने राज्यपाल का संदेश का पठन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्र की विभिन्न संस्कृतियों जिसमें पंजाब,गढ़वाल और गुजरात के लोक नृत्यों ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का मन मोहा। गणतंत्र दिवस के परेड में प्रथम स्थान आरएसी (प्रथम),द्वितीय स्थान पुलिस आयुक्तालय महिला, तृतीय महिला होमगार्ड ने प्राप्त किया।
बैंड वादन में प्रथम स्थान आरएसी प्रथम और द्वितीय स्थान पुलिस आयुक्तालय के बैंड ने प्राप्त किया।
शहर की जीवन सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत आर्थिक एवं सामाजिक विकास को प्रदर्शन झांकियों के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रथम स्थान चिकित्सा विभाग की झांकी,द्वितीय स्थान जिला परिषद की झांकी और तृतीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी रही।
कार्यक्रम में पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी,राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,शहर विधायक मनीषा पँवार,शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगर राम गेदर,नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा,नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ, संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जैश मालू,संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना,पुलिस महानिरीक्षक पी. रामजी,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, प्रोफ़ेसर अयूब खान,सलीम खान, नरेश जोशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews