renu-jaisal-of-jodhpur-participating-in-himalaya-wood-beige-camp

हिमालय वुड बेज शिविर में भाग ले रही जोधपुर की रेणु जैसल

जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित पचमढ़ी में हिमालय वुड बेज शिविर में जोधपुर से रेणु जेसल भाग ले रही हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जटि शिव मानसागर ओसिया ब्लॉक की रेणु जैसल इसमें भाग लेने वाली जोधपुर से अकेली गाइड हैं।

ये भी पढें- एनसीसी कैडेट्स ने रैली से दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश

शिविर में रविवार को हाइक का आयोजन किया गया। जिसमे बिना बर्तन के भोजन बनाया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की प्राथमिक सहायता,मैपिंग, सिगनलिंग, स्काउट गाइड की योग्यता को बढ़ाया जा रहा है। सीओ गाइड निशु कंवर ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाली जोधपुर से एकमात्र रेणु जैसल हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews