Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित मेघवाल बस्ती में रहने वाले एक शख्स से ऑनलाइन ठगी हो गई। शातिर ने बैंक व खाते की जानकारी हासिल कर 40 हजार की चपत लगा दी। पीडि़त ने सूरसागर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। सूरसागर पुलिस ने बताया कि राजबाग मेघवाल बस्ती निवासी ढगलाराम पुत्र हिम्मताराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से 40 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली। मोबाइल पर मिले संदेश से उसे घटना का पता लगा।

सैन्य जवान बनकर एफबी पर बाइक बेचने का झांसा, 43 हजार की ठगी