Doordrishti News Logo

जोधपुर, हरियाणा के हिसार जिले में स्थित अग्रोहा धाम के दर्शन के लिए जोधपुर से श्री अग्रसेन महाराज के भक्तों की धार्मिक यात्रा शनिवार को अग्रोहा धाम के लिए रवाना हुई। 60 सदस्यों का यह दल अग्रोहा धाम पहुंचकर मुख्यत: महालक्ष्मी व श्री अग्रसेन महाराज मंदिर के दर्शन करेगा और पूजा अर्चना में भाग लेगा।

श्री अग्रसेन फ्रैण्ड्स क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि अग्रोहा धाम के लिए रवाना हुए इस धार्मिक यात्रा का पहला पड़ाव रानी सती माता मंदिर झुंझनु में होगा। इससे पूर्व सालासर बालाजी के दर्शन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि धार्मिक यात्रा के दूसरे चरण में 8 अगस्त को हरियाली अमावस्य पर रानी सती माता के दर्शन किए जाएंगे और दोपहर 1 बजे अग्रोहा धाम के लिए रवानगी की जाएगी। उन्होंने बताया कि धार्मिक यात्रा में शामिल भक्त सफेद वस्त्र पहनकर अग्रोहा धाम आरती में शामिल होंगे और रात्रि पड़ाव मंदिर परिसर में ही रखा जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह दल 9 अगस्त को अग्रोहा से खाटू श्यामजी के लिए प्रस्थान करेगा। श्याम बाबा के दर्शन करने के बाद पुन: जोधपुर के लिए रवाना होगा। दल के सदस्य विवेक अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा हिसार जिले के गांव अग्रोहा का इतिहास महाभारत काल से रहा है। महाराज अग्रसेन के द्वारा निर्मित इस गांव का इतिहास काफी पुराना है। इस धाम को तीन भागों में बांटा गया है, बीच वाला भाग मां लक्ष्मी व पूर्व हिस्सा महाराज अग्रसेन व पश्चिमी हिस्सा मां सरस्वती को समर्पित है। उन्होंने बताया कि मंदिर के पिछले हिस्से में बारह ज्योर्तिलिंग से बना रामेश्वरधाम है। वैसे तो यहां हर रोज पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन शरद पूर्णिमा पर हर साल मेला लगता है। देश भर से लाखों पर्यटक धाम देखने के लिए आते हैं।

ये भी पढें – मिर्धा परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद गहराया, केस दर्ज

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews