जोधपुर, पीपा क्षत्रिय समाज के वर्ष 2021के कैलेंडर का विमोचन समाज के रातानाडा स्थित न्याति भवन में किया गया। समारोह में वार्ड नम्बर 69 के नवनिर्वाचित पार्षद कब्बू लाल दैया तथा वार्ड नम्बर 76 के पार्षद भींवराज राखेचा का सम्मान भी किया गया। संयोजक सत्यप्रकाश राखेचा ने बताया कि वर्ष 2021 के बहुरंगी कैलेण्डर में समाज बन्धुओं सहित सभी आवश्यक सेवाओं के फोन नम्बर दिए गए हैं। कोरोना के कारण समारोह संक्षिप्त रूप रूप से रखा गया। इस अवसर पर श्रीपीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा,पूर्व पार्षद जय प्रकाश राखेचा, पूर्व न्याति अध्यक्ष भंवरलाल दईया, हस्तीमल चावड़ा, पूर्व सचिव प्रकाश पंवार, आशाराम राखेचा,चंद्र प्रकाश राखेचा,मोहनलाल तंवर, मुकेश कच्छावाह,ओम प्रकाश दैय्या, पुखराज सोलंकी,नारायण राखेचा,ओम प्रकाश राखेचा उपस्थित थे।इससे पूर्व अतिथियों ने संत पीपाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन तेजाराम राखेचा ने किया। भाईपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राखेचा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संयोजक सत्यप्रकाश राखेचा ने कलैंडर वितरित किया।