इंटक के सप्तम अधिवेशन के बैनर का विमोचन

जोधपुर,इंटक के सप्तम अधिवेशन के बैनर का विमोचन।19 अगस्त को होने वाले जोधपुर डिस्कॉम कर्मचारी संघ इंटक के सप्तम अधिवेशन के बैनर का विमोचन रविवार को पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री राजेन्द्र सोलंकी ने किया। संगठन के महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को रेलवे सामुदायिक भवन में इंटक नेता स्वर्गीय मोहन सिंह भाटी की स्मृति में अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है।

पढ़े पूरी कहानी क्या था मामला- शहर में हनुमानगढ़ पुलिस पर हमला

इस अधिवेशन में संभाग के करीब 2000 कर्मचारी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने एवं विभिन्न कर्मचारियों हितार्थ मांगो पर विचार व्यक्त किया जायेगा। बैनर विमोचन कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी प्रकाश सतपाल,हुकम चंद चौहान,रामचंद्र प्रजापत, मोहम्मद शमीम,प्रेम सिंह चंपावत,कमल हसन,विजय गौड़, मोहम्मद शाहिद,चंदन शर्मा आदि के साथ बड़ी संख्या में इंटक के कार्यकर्ता सम्मलित हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews