परशुराम महादेव पैदल यात्रा 24 से पोस्टर का विमोचन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),परशुराम महादेव पैदल यात्रा 24 से पोस्टर का विमोचन। जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान की तरफ से हर साल शीत ऋतु में निकाली जाने वाली चार दिवसीय परशुराम महादेव पैदल यात्रा के पोस्टर का आज विमोचन किया गया। यात्रा की रवानगी 24 दिसम्बर को होगी। इस यात्रा को लेकर युवाओं में उत्साह है।
केंद्र सरकार से अपेक्षा,एनजीटी फिर से शुरू करें
प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि 24 दिसंबर,रविवार अपरान्ह तीन बजे बनावता का बेरा,शिव मंदिर से पूजा अर्चना के बाद अध्यक्ष शंकरलाल कच्छावाहा,सचिव प्रमोद कुमार सांखला तथा मेला अधिकारी शिव सिंह कच्छावाहा हरि झंडी दिखाकर दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। इसका पहला पड़ाव रोहट में रहेगा। सोमवार को दूसरा गुंदोज, तीसरा मंगलवार को रानी तथा चौथा तथा अंतिम पड़ाव बुधवार को परशुराम महादेव पर रहेगा।
