Doordrishti News Logo

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना जन-जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर ‘‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’’ अभियान शुरू किया गया है। सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय, जयपुर के निदेशक द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा की गई अपील के पम्पलेट वितरण करने को कहा गया। इसी के तहत जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह द्वारा इन पम्पलेट का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रत्येक गांव एवं मोहल्ले के आमजन अपनी-अपनी जिम्मेदारी लेकर अभियान को सफल बनाएं जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर कोर कमेटी गठित कर कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सतत् प्रयास किए जा रहे है। ऐसे में कोविड संक्रमण की रोकथाम की विभिन्न आईईसी गतिविधियों के तहत यह पम्पलेट भी लोगों को जागरूक करेगा।

सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी साक्षी पुरोहित ने बताया कि पम्पलेट का वितरण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। जिससे आमजन ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके। विमोचन के अवसर पर सहायक लेखाधिकारी प्रथम महावीरचन्द्र लोढा एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी जगदीश पुरोहित उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – साइबर की बड़ी ठगी रोकने वाले निरीक्षक व कांस्टेबल सम्मानित