Doordrishti News Logo

जोधपुर, सेन्ट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी डिजिटल एण्ड डिस्टेन्सिंग एजुकेशन द्वारा बेगलुरू में आयोजित भव्य समारोह में जोधपुर की लाइफ कोच, योग गुरू व वेलनेस विषेषज्ञ रेखा धनकानी को यंग अचीवर अवार्ड उपाधि प्रदान की गई।

8अवसर पर देश दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से समाजसेवा एवं वेलनेस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।

रेखा धनकानी ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि लेने के बाद रविवार को बेंगलुरु से जोधपुर पहुंची जंहा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, समाजसेवियों व परिवार के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।

Money saving deal’s everyday

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए रेखा धनकानी ने कहा कि,मानवमात्र की सेवा के उद्देश्य से कई बरसों से शुरू किए गए सकारात्मक प्रयासों के प्रयोग को मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी ने अध्ययन के बाद जो डॉक्टरेट ऑनरेरी उपाधि प्रदान की है।

उसके बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि, किस तरह मानवमात्र को एक दूसरे के सम्मान, रिश्तों की अहमियत,मानवता,सहनशीलता को ध्यान में रखकर, स्वास्थ्य व प्रकृति के प्रति गंभीरता बरतते हुए जीवन जीना है, उस पर और अधिक ततपरता से सेवाएं देनी होंगी।

ये भी पढ़े – राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ शाखा के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

Click image to see offers
Click image to see offers👆