विशाल दिव्यांग शिविर के लिर पंजीयन शुरू
जोधपुर,भारत सेवा संस्थान जोधपुर एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप तीन दिवसीय विशाल दिव्यांग शिविर 30 मार्च से 1 अप्रेल तक को रामबाग परिसर,महामंदिर में आयोजित किया जायेगा।
संस्थान प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाहा ने बताया कि कोवीड-19 गाईडलाईन के अनुसार इस शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री व राज्य मंत्रीयों सहित राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को भी आमंत्रित किया गया है। इस विशाल निःशुल्क दिव्यांग शिविर के सफल आयोजन के लिए समस्त जोधपुर जिले (शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र) की पंचायत समितियों में वहां के स्थानीय क्षेत्रीय प्रभारीयों को जिसमें जोधपुर शहर,मंडोर,लूणी,बावड़ी,भोपालगढ़, पीपाड़, बिलाड़ा, तिवरी, मथानिया फलौदी, ओसियां, बालेसर, लोहावट, शेरगढ एवं बाप पंचायत समितियों के सभी क्षेत्रीय प्रभारी एवं कार्यकताओं को पेम्पलेट व फार्म वितरित कर उसकी पूर्ण जानकारी दी गई।
शिविर में बुधवार तक 1378 दिव्यांगों का पंजीयन हो चुका है। इन चयनित दिव्यांगजनों को उनकी सुविधा के लिए उपकरण जैसे ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कैलिपर्स, बैसाखी, कृत्रिम हाथ व पांव, आखों की जाँच व चश्मे, कान की जाँच व कान की मशीन,अंध लोगों के लिए स्टिक तथा विधवा दिव्यांग महिलाओं के लिए हाथ व पांव वाली सिलाई मशीन निःशुल्क दी जायेगी। जयपुर फुट टीम द्वारा कृत्रिम हाथ व पांव भी लगाये जायेंगे।
प्रभारी ने बताया कि दिव्यांगजनों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए क्षेत्रीय प्रभारियों के पास पंजीयन की विशेष व्यवस्था की गई है। इच्छुक दिव्यांगजन 25 मार्च तक प्रातः 9 से 2 बजे तक (एक फोटो,आधारकार्ड, दिव्यांग प्रमाणपत्र) निम्न दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ भारत सेवा संस्थान कार्यालय व अपने क्षेत्रीय प्रभारियों के पास फार्म भरकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews