हादसों से बचने के लिए पशुओं पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
जोधपुर, शहर की माता का थान पुलिस ने रात में कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए पशुओं विशेष कर गायों को रिफ्लेक्टर लगाए गए। पशु मालिकों को भी हिदायत दी गई कि वे रात में पशुओं को खुला न छोड़ें। सोमवार को 50 से ज्यादा पशुओं को रिफ्लेक्टर लगाए गए।
थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ एवं पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दुहन के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा जानवरों से होने वाले हादसों को रोकने के मकसद से पशुओं के सींगो पर रिफलेक्टर लगाने का अभियान चलाया गया। माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में 50 से अधिक मवेशियों के सींगो पर रिफ्लेक्टर लगाकर एवं एवं पशुपालकों को भी पशुओं के रिफ्लेक्टर लगाने की समझाइश कर दुर्घटनाओं को रोकने का अभियान शुरू किया गया। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews