Doordrishti News Logo

नकल रोकने से लेकर रहना,खाना, आना जाना हुआ फ्री

जोधपुर, देशभर में रविवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से पुख्ता व्यवस्था की गई है। नकल रोकने से लेकर परीक्षार्थियों के रहने खाने पीने और आने जाने को निःशुल्क कर दिया गया है। इस परीक्षा में प्रदेश भर से तकरीबन 26 लाख परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। पुलिस ने भी सख्ती से निपटने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। कमिश्ररेट पुलिस में 4 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी विभिन्न केंद्रों और उसके आस पास तैनात रहेंगे। जोधपुर जिले में अन्य जिलों से 24,466 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। 36,593 बाहर परीक्षा देने जाएंगे। दोनों तरफ से परिवहन के लिए 650 बसों व्यवस्था रहेगी। 150 रोडवेज 575 निजी बसों व 200 स्कूल बस की व्यवस्था की गई है।

हर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे खाने के पैकेट

आवभगत के लिए प्रसिद्ध जोधपुर अधिकांश समाज के लोग व कई स्वयं सेवी संस्थाएं बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने व भोजन-पानी की व्यवस्था में जुटी हैं। जोधपुर में करीब 25 समाज की तरफ से परीक्षार्थियों के ठहरने व खाने की व्यवस्थाएं की गई हैं। कई सामाजिक संस्थाएं सरोकार की परंपरा का पालन करते हुए जिला प्रशासन जोधपुर के सहयोग से जोधपुर नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के लिए भोजन पैकेट का वितरण करेगी। इस सरोकार से जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 60 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

कलेक्टर इंद्रजीतसिंह ने कहा कि प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके बावजूद सभी से सहयोग अपेक्षित है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में 3300 पुलिसकर्मी, 1100 होमगार्ड व आरएसी की चार कंपनियों की तैनाती की गई है। पुलिस की कुछ टीमें नकल कराने में लिप्त लोगों की समय रहते पहचान करते हुए रोकने के प्रयास में जुटी हैं। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। परीक्षार्थी भी गैर कानूनी गतिविधियों से दूर रहते हुए अपना पूरा ध्यान अपनी परीक्षा पर दें।

नगर निगम जोधपुर ने की व्यवस्था

परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम उत्तर के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी 36 परीक्षा केंद्रों पर 15-15 पानी के कैंपर उपलब्ध करवाए जाएंगे। राज्य सरकार के निर्देश पर रीट परीक्षार्थियों के लिए 25 सितम्बर से 27 सितंबर तक नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों को भोजन की क्वालिटी और हाइजीन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम उत्तर ने परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए आश्रय स्थल भी उपलब्ध कराए हैं। जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड कालवी प्याऊ बस स्टैंड व हणमंत आदर्श विद्या मंदिर स्कूल पर छाया के लिए टेंट और बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं, अस्थाई बस पर पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बार परीक्षा पर रहेगी सख्ती

विभिन्न प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं में सबसे अधिक सख्ती नीट परीक्षा में होती है। इस बार रीट की परीक्षा में उससे भी अधिक सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए है। नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम के बावजूद सभी परीक्षार्थियों को एक से दूसरे जिलों में भेजा गया है। लाखों अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों की तरफ रवाना हो चुके हैं। परीक्षा केन्द्रों पर पहली बार बहुत अधिक सख्ती देखने को मिलेगी। अमूमन बाहर से आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एक ड्रेस सहित कुछ अन्य सामान एक बैग में डालकर साथ में लाते रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों पर उनके बैग जमा किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार यह सुविधा नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों को अपने बैग परीक्षा केन्द्र के बाहर स्वयं के स्तर पर रखने होंगे। ऐसे में परीक्षार्थियों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है।

24 घंटे संचालित रहेगा कंट्रोल रूम

जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा के सुचारू सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम 27 सितंबर तक 24 घंटे संचालित रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026