जिला और पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस
जोधपुर, शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच रीट परीक्षा सम्पन्न हो गई। परिक्षा सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन,पुलिस ने बड़ी मशक्कत की थी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई तरीके अपनाए गए। शहर भर में दिन भर इंटरनेट बनाङ रखा गया,पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी रीट परीक्षा के आयोजन में सरकार के साथ ही सामाजिक संगठनों ने भी अहम भूमिका निभाई। कुछ स्थानों पर समस्याएं भी आई उन्हें तुरंत ही सुलझा दिया गया। केंद्रों पर आवश्यक सामाग्री के एलाव कुछ भी नही ले जाने दिया गया। पूरी बांह की कमीज और जूते पहनने पर भी रोक थी।
महिला परीक्षार्थियों के गहने,चुनरी,हेयर बैंड,पिन,बाली सब उतार कर प्रवेश दिया गया इससे कई महिला अभ्यर्थी रोटी दिखी। कुछ परीक्षार्थी साढ़े नौ बजे के बाद पहुंचे उन्हें रोक गया लेकिन अधिकारियों के हस्तक्षेप पर उन्हें प्रवेश दिया गया। जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने 15 दिन की मेहनत को सफल बताया। 184 परीक्षा केंद्रों पर 2670 सरकारी तथा 2670 ही प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी,लगभग 4 हजार पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी। 47 रुट पर सशस्त्र पुलिस की निगरानी में पेपर वितरित किए गए। 30 टीम उड़नदस्ते बनाए गए थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews