एप डाउनलोड करते ही खाते से रकम हुई साफ

जोधपुर, शहर के मगरापूंजला स्थित गहलोतों का बास में रहने वाली एक युवती व उसके पिता के बैंक खाते से शातिर ने ऑनलाइन 95 हजार रूपए उड़ा डाले।

फ्लिपकार्ट कस्टमरकेयर से रूपए रिफंड का मैसेज मिला। जिसमें बैेंक का भी जिक्र किया गया। तब युवती ने ऑनलाइन संपर्क साधा और शातिर ने एक एप डाउन लोड करवाया। फिर वारदात को अंजाम दिया गया।

मंडोर पुलिस ने पीडि़ता के भाई की रिपोर्ट पर अब मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है। हैडकांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि मगरापूंजला गहलोतों का बास निवासी लक्षित गहलोत पुत्र धीरेंद्र गहलोत की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी बहन दीक्षा गहलोत और पिता का बैंक खाता मरूधरा ग्रामीण बैंक में है।

Buy Best deals & save money everyday👆

ऑनलाइन पता लगा कि फ्लिपकार्ट के कस्टमरकेयर से बैंक से रिफंड भेजा गया है। इस पर उसकी बहन दीक्षा ने ऑनलाइन चैट कर कस्टमरकेयर पर संपर्क किया। तब शातिर ने एक एप डाउन लोड करवाया और फिर खाते से 94 हजार 999 रूपए पार कर लिए। इसका पता बाद में मोबाइल पर आए मैसेज से हुआ। पुलिस ने बताया कि घटना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

>>> मानसूनी गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार