निर्माणाधीन भवन पर आरसीसी का सरिया लगा,श्रमिक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),निर्माणाधीन भवन पर आरसीसी का सरिया लगा,श्रमिक की मौत। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 में एक भवन पर कार्य करते श्रमिक को आरसीसी का सरिया लग गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गय। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
इसे भी पढ़ें – तीन सूने मकानों में चोरों ने लगाई सैंध,लाखों के जेवरात और नगदी पार
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ताल थानान्तर्गत मालिया खेड़ा निवासी संतोष नायक पुत्र नंदलाल नायक ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता नंदलाल पुत्र लक्ष्मण नायक 17 ई 26 में निर्माणाधीन भवन पर आरसीसी का काम कर रहे थे। तब लोहे का सरिया लगने से वे घायल हो गए। इस पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर बाद में उनकी मौत हो गई।