जोधपुर, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जोधपुर को खेल के क्षेत्र में एक और सौगात दी है। राजस्थान क्रिकेट संघ के महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय अंपायर व स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार का आयोजन जोधपुर में किया जा रहा है।
आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत के निर्देशानुसार आरसीए समस्त राज्य में खेल के विकास व विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रहा है उसी कड़ी में जोधपुर में आगामी 4-6 अगस्त 2021 के दौरान क्रिकेट खेल के महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय अंपायर व स्कोरर रेफ्रेशर सेमिनार का आयोजन करेगा।
महेंद्र शर्मा ने बताया की सेमिनार का उद्धघाटन बुधवार को सुबह 11.45 बजे होटल पार्क प्लाजा में मुख्य अतिथि जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमर उल जमन चौधरी द्वारा किया जायेगा।

अंपायर सेमिनार स्थान

राजस्थान क्रिकेट संघ ने अंपायर रिफ्रेशर सेमिनार फैकल्टी के लिए बीसीसीआई के अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रिय स्तर के अनुभवी अंपायर को नियुक्त किया है।

ये अंपायर होंगे

अनिल चौधरी (दिल्ली) अंतर्राष्ट्रीय अंपायर, अमिश साहिबा (गुजरात) पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर, कमलेश शर्मा (राज.) बीसीसीआई पैनल अंपायर।

अंपायर सहायक फैकल्टी

गजानंद वशिष्ठ, राजीव गोदारा

स्कोरर सेमिनार

राजस्थान क्रिकेट संघ ने स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार फैकल्टी के लिए बीसीसीआई के अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रिय स्तर के अनुभवी स्कोरर को नियुक्त किया है।

ये होंगे स्कोरर

मनोज भटनागर (राजस्थान) बीसीसीआई पैनल स्कोरर, ओपी शर्मा (राजस्थान) बीसीसीआई पैनल स्कोरर,दीपक शर्मा (राजस्थान) बीसी सीआई पैनल स्कोरर,भूपेंद्र भाटी (बीसीसीआई पैनल)।

ये भी पढें – व्यापारी के पोते का अपहरण करने की धमकी देकर दस लाख की फिरौती वसूली

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews