जोधपुर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत रविवार 7 को प्रातः सड़क मार्ग द्वारा जोधपुर पहुंचेंगे। गहलोत प्रातः 11.30 बजे किसान आंदोलन के समर्थन में वार्ड 52 में आयोजित सांकेतिक भूख हड़ताल कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 3.30 बजे होटल रेडिसन जोधपुर में जी न्यूज चैनल द्वारा आयोजित उद्यमी सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा रात्रि 9.30 बजे कांग्रेसजनों के साथ हज़रत मखदूम ख्वाजा अब्दुल लतीफशाह चिश्ती के सालाना उर्स पर दरगाह शरीफ में चादर पेश करेंगे। वे रात्रि विश्राम जोधपुर सर्किट हाउस में करेंगे। 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे सड़क मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।