जोधपुर, श्रीयादे माता जन्मोत्सव को लेकर शनिवार सुबह श्रीयादे धाम झालामण्ड में समाज के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर जन्मोत्सव कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। समाज की कुलदेवी भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता पावन धाम के प्रांगण में नौ दिवसीय मेले के पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। श्रीयादे धाम अध्यक्ष नेमीचंद तेनगरिया ने बताया कि प्रजापति (कुम्हार) समाज विकास संस्थान झालामंड जोधपुर द्वारा हर वर्ष माघ सूदी बीज को जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। संस्था के महासचिव शंकरलाल सिंगरवाल ने बताया कि सुबह 9.30 बजे समाज के जोधपुर नगर निगम दक्षिण वार्ड नं. 45 पार्षद प्रतिनिधि दशरथ प्रजापत ने ध्वजारोहण कर नौ दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा श्रीयादे जयकारों के साथ कलश एवं पोथी यात्रा निकाल कर श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ की गई। पोथी यात्रा में सुरजाराम ऐणिया, विशनाराम सिगरवाल व रामचंद्र रूणगतिया ने पोथी लेकर कथा स्थल पहुंचाई। कथावाचक ऋषिराज महाराज द्वारा सात दिन तक कथा वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के धर्माराम सिनावडिया, दयालराम चकेणिया, श्याम नागौरी, संतोष सिनावडिया, रमेश ऐणिया, मुन्नालाल बटाणिया, विष्णु नागौरी, कोजाराम ढिलवाड़ी व प्रवीण ऐणिया उपस्थित थे।
जयकारों के बीच हुआ श्रीयादे मेले का ध्वजारोहण

ByEditor in Chief- RS Thapa
Feb 7, 2021 ##जन्मोत्सव, ##जोधपुर, ##झालामण्ड, ##धर्म, ##ध्वजारोहण, ##श्रीयादे_माता_धाम