रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन
- लंबे अंतराल के बाद आयोजन से उत्साह
- वर्कशॉप एलिट लीग-2026 आयोजित
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेलवे वर्कशॉप का फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन।लगभग 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की कार्यशाला में आयोजित फुटबॉल के रोमांचकारी महाकुंभ में आरबी मैड्रिड ने खिताब अपने नाम किया।
रेलवे स्टेडियम में स्पोर्ट्स एवं मनोरंजन क्लब,जोधपुर कार्यशाला द्वारा आयोजित वर्कशॉप एलीट लीग-2026 फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला शनिवार को आरबी मैड्रिड और कोरुगेटेड बार्सिलोना के बीच खेला गया।
बेहद रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में आरबी मैड्रिड ने 2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब
स्पोर्ट्स सचिव सुमित कल्ला ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 19 जनवरी को हुआ था,जिसमें सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक रवि मीणा ने विजेता एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कार्यशाला में खेलकूद गतिविधियों की निरंतरता पर बल दिया।
इन्हें मिला व्यक्तिगत पुरस्कार
टूर्नामेंट में कमलेश को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर,गिरीश को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड एवं मुकेश मीणा को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया। खेलकूद अधिकारी धनराज कुमार एवं फुटबॉल प्रतिनिधि नवीन सिंह ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। आयोजन में सौरव
चौधरी,हैप्पी,मनोज,सुजीत इत्यादि ने सक्रिय सहयोग किया।
