Doordrishti News Logo

जोधपुर। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत शुक्रवार को जनजागरण राम रथ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान आमजन से अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण में सहयोग व समर्पण की अपील की गई।
रथ यात्रा के संयोजक व विहिप उपाध्यक्ष संदीप गिल ने बताया कि राम मंदिर के लिए हर व्यक्ति का सहयोग और समर्पण हो इसी भावना के साथ यात्रा में राम मंदिर का मॉडल भी दर्शनाथ शामिल हुआ। यह रथ यात्रा पूजा अर्चना के बाद घण्टाघर से प्रस्थान हुई जो सोजती गेट, जालोरी गेट होते हुए सरदारपुरा स्थित सत्संग भवन पहुंची। इस दौरान रास्ते में कई लोगों ने राम मंदिर के दर्शन कर जय श्रीराम के नारे भी लगाए। रथ यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत भी किया गया।