नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर, शहर की चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ एक अन्य के भी शामिल होने का पता लगाया जा रहा है।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि गत दिनों एक नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म किया गया। इस बारे में चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में अपहरण, दुष्कर्म एवं पॉक्सो की धारा में केस दर्ज किया गया था। अब इस केस में एक आरोपी झालावाड़ के डग स्थित डोली सारनाा हाल पाल थोरियों की ढाणी निवासी शंभूसिंह पुत्र इंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में किसी अन्य के शरीक होने बाबत पूछताछ की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews