दुष्कर्म के आरोपी पुलिस अभिरक्षा में कार बाइक जब्त,अग्रिम अनुसंधान जारी
युवती के बालिका गृह से भागने का मामला
जोधपुर, शहर के निकट बालिका गृह मंडोर से 20 मई की रात एक बजे लडक़ी के दीवार फांद कर भागने और फिर उसके साथ दो लोगों द्वारा किए गए दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश कर दो दिन की अभिरखा में लिया है। उनकी कार और बाइक को पुलिस ने जब्त किया है। लडक़ी को बालिका सुधार गृह भिजवा दिया गया।
मंडोर पुलिस ने बताया कि मंडोर बालिका गृह से 20 मई की रात को एक युवती दीवार फांद कर भाग गई। इस बारे में बालिका गृह अधीक्षक दीपिका विश्रोई की तरफ से उसके फरारी का केस दर्ज करवाया गया था। पुलिस इस किशोरी को ढूंढ कर उसके घर से लेकर आ गई। वह एक साल पहले जिला पश्चिम में झंवर थाने में मर्डर केस में सुधार गृह भिजवाई गई थी। इधर दस्तयाब लडक़ी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी ढाई साल की बच्ची और माँ पिता की याद आ गई थी। इस कारण वह पलायन कर गई।
दस्तयाब कर लाई गई लडक़ी ने पुलिस को बताया कि उसे रास्ते में बस स्टेण्ड पर छोडऩे के बहाने दो अलग अलग जगहों पर रेप किया गया। इस पर पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के मामले में अब दो आरोपियों सोनलपुरा राणेरी बाप निवासी कुलदीप पुत्र लाडूराम विश्रोई और गोदेलाई देचू के बाबूराम पुत्र बुधाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। अब दोनों आरोपी दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में हैं। युवती को फिर से सुधार गृह भिजवा दिया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews