रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार साढ़े तीन घंटे रीशेड्यूल रहेगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार साढ़े तीन घंटे रीशेड्यूल रहेगी। जैसलमेर- काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार को जैसलमेर से रीशेड्यूल की जा रही है जिसके तहत ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3.30 घंटा विलंब से रवाना होगी।

राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 9 ट्रिप बढ़ाई

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि लिंक रैक की देरी से उपलब्धता के कारण ट्रेन नंबर 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो सोमवार 7 जुलाई को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित समय रात्रि 2.40 बजे की जगह साढ़े तीन घंटे देरी से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी।