जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड आंदोलन से संबद्ध राजकीय पीजी महाविद्यालय ओसियां के रेंजर विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्थानीय बस्ती डोगियालो की ढाणी की महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय की रेंजर विभाग की सदस्य छात्राओं ने स्वास्थ्य से संबंधित संवाद किया और उन्हें उत्तम स्वास्थ्य के लिए सफाई व स्वच्छता रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर रेंजर लीडर एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ उषा पुरोहित के निर्देशन में रेंजर नवयुवतियों ने शारीरिक साफ-सफाई, हेल्थ व हाइजीन हेतु हाथ धोने के साबुन एवं सेनेटरी नैपकिन वितरित किए।

वैश्विक चुनौती कोरोना महामारी से बचाव के लिए महिला शक्ति को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते हुए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. केसुराम पंवार एवं ढाणी की वार्ड पंच नीलम ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के महत्व पर कार्य कर रही रेंजर नवयुवतियों की सराहना की। समाज शास्त्री डॉ रमा अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला शक्ति के सामाजिक और स्वास्थ्यवर्धक कार्य करने से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना साकार होती है। इस अवसर पर रेंजर लीडर अंशुल दाधीच ने भी उपस्थित रहकर महिला शक्ति को प्रोत्साहित किया।