जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में गर्ल्स गाइड हेडक्वार्टर पर लीडर ट्रेनर सुयश लोढा के निर्देशन में संचालित रेंजर लीडर बेसिक प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे संभागीयों को शिविर के तीसरे दिन पायनियरिंग एवं कैंपिंग के तहत विभिन्न प्रकार की गांठों एवं लैशिंग के साथ टेन्ट पिचिंग के तरीके बताए गए।

स्काउट गाइड कलाओं में

प्रशिक्षण के दौरान प्रातः कालीन फ्लैग सेरिमनी का संचालन कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की रेंजर लीडर डॉ.कामिनी ओझा एवं डॉ प्रतिभा सांखला के द्वारा किया गया। रेंजर आयु वर्ग की चारित्रिक विशेषताओं एवं आवश्यकताओं पर हुई समूह चर्चा में विचार मंथन का प्रस्तुतिकरण डॉ. मीनाक्षी बोराणा एवं व्याख्याता पंकज कंवर भाटी के द्वारा किया गया।
शिविर में लीडर ट्रेनर किशोर देवी, सीओ गाइड निशु कंवर एवं रेंजर लीडर तारा जैन के द्वारा स्काउट गाइड कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ये भी पढें – दोनों बालिकाओं के शव निकाले, पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews