ranganathan-jayanti-celebrated

रंगनाथन जयंती मनाई

जोधपुर,पुस्तकालय परिषद द्वारा पिछले 30 वर्ष से प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को पुस्तकालय विज्ञान के पितामह डॉ एसआर रंगनाथन जयंती पुस्तकालय दिवस के रूप मनाई जाती रही है। इस बार रंगनाथन की 130 वीं जयंती समारोह का आयोजन कमला नेहरू नगर स्थित एश्वर्या कोलेज ऑफ़ एजुकेशन में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आरएस राठौर अध्यक्ष पुस्तकालय परिषद द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.एसडी व्यास एवं विशेष अतिथि डॉ राजपाल सिंह राजपुरोहित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। रंगनाथन को पुष्पांजलि अर्पित की तथा सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने डॉ रंगनाथन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष का आज की जरूरत के हिसाब से बदलाब को अपनाने पर ज़ोर दिया।

मुख्य अतिथि एसडी व्यास ने पुस्तकालय विज्ञान में हो रहे नवाचार के बारे में बताते हुए उनके द्वारा रंगनाथन के साथ बिताए हुए यादों को साझा किया। विशेष अतिथि डॉ राजपुरोहित ने युवा पीढ़ी को पुस्तकालय के प्रति रुझान को प्रेरित किया। इनके अलावा सुरेन्द्र सिंह राठौड़,डॉ बिन्दु टाक, वीपी सिंह, प्रेम प्रकाश पारीक, गोपाराम, हरीश सोनी,रक्षा चौधरी, वासुदेव,अनील, कमल किशोर, रतन सिंह सोलंकी आदि ने विचार व्यक्त किए। शिवदान सिंह राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews