Railway

रणकपुर एक्सप्रेस आज से हनुमानगढ़-दादर के बीच चलेगी

  • जोधपुर को सूरतगढ़-हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर के लिए मिली अतिरिक्त ट्रेन
  • दादर सुपरफास्ट आज पहली बार जाएगी श्रीगंगानगर

जोधपुर(डीडीन्यूज),रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आवागमन में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन तक विस्तार कर दिया गया है। ट्रेन रविवार को जहां दादर से आकर हनुमानगढ़ पहुंची वहीं अब सोमवार से वह अपने नए टर्मिनल स्टेशन हनुमानगढ़ से दादर स्टेशनों के बीच चलना प्रारंभ हो रही है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन के बाद ट्रेन 14707, हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस सोमवार से प्रतिदिन सुबह 5.25 बजे रवाना होकर 5.47 बजे पीलीबंगा आगमन व 5.49 बजे प्रस्थान,6.15 बजे सूरतगढ़ आगमन व 6.20 बजे प्रस्थान,7.43 बजे लूनकरण आगमन व 7.45 बजे प्रस्थान,8.55 बजे लालगढ़ आगमन व 8.57 बजे प्रस्थान और सुबह 9.35 बजे बीकानेर आकर 9.45 बजे प्रस्थान करेगी।

फलोदी के रास्ते श्रीगंगानगर और लालगढ से रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनें सोमवार से

इसी प्रकार ट्रेन 14708,दादर- हनुमानगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस दादर से आगमन के बाद बीकानेर स्टेशन से रोजाना सुबह 11.25 बजे प्रस्थान कर 11.37 लालगढ़ आगमन व 11.39 प्रस्थान, लूनकरनसर 12.35 बजे आगमन व 12.37 बजे प्रस्थान,सूरतगढ़ दोपहर 2 बजे आगमन व 2.05 बजे प्रस्थान और पीलीबंगा 2.28 बजे आगमन व 2.30 बजे प्रस्थान कर 4.55 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन पहुंच जाएगी।

दादर-बीकानेर सुपरफास्ट सोमवार से श्रीगंगानगर जाएगी
इसी प्रकार ट्रेन 12490,दादर- बीकानेर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट जो रविवार को दादर से रवाना हुई है, सोमवार 25 अगस्त को श्रीगंगानगर तक जाएगी।

ट्रेन 12490,दादर-बीकानेर सुपर फास्ट बीकानेर पहुंचकर दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर लूनकरन सर 1.30 बजे आगमन व 1.32 बजे प्रस्थान,सूरतगढ़ 3.20 बजे आगमन व 3.25 बजे प्रस्थान, रायसिंहनगर पर शाम 4.09 बजे आगमन व 4.11 बजे प्रस्थान, श्रीकरनपुर 4.37 बजे आगमन व 4.39 बजे प्रस्थान कर शाम 5.55 बजे श्रीगंगानगर पहुंच जाएगी।