रामदेवरा आवागमन हुआ आसान, बुधवार को चलेगी स्पेशल ट्रेन
- यात्रियों के लिए होंगे 10 जनरल डिब्बे
- सुबह जाकर उसी दिन शाम को लौटेगी स्पेशल ट्रेन
जोधपुर(डीडीन्यूज),रामदेवरा आवागमन हुआ आसान, बुधवार को चलेगी स्पेशल ट्रेन। रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए 28 मई को जोधपुर से रामदेवरा स्टेशनों के बीच एक ट्रिप के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रामदेवरा मंदिर में दर्शनार्थ जाने वाले जातरुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 28 मई बुधवार को एक ट्रिप के लिए रामदेवरा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04833, जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल(1 ट्रिप) 28 मई को जोधपुर से सुबह 10.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04834,रामदेवरा- जोधपुर स्पेशल(1 ट्रिप) रामदेवरा से 28 मई को ही दोपहर 3.20 बजे रवाना होकर सायं 7.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु 8 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
सूने मकान में हुई नकबजनी का खुलासा,दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
छह प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन आवागमन में राइकाबाग,मंडोर,मारवाड़ मथानिया,ओसियां,मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।