रामदेवरा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर

जोधपुर(डीडीन्यूज),रामदेवरा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर। रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों से प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया में असामाजिक तत्वों और अन्य संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

रामदेवरा मेला: जातरुओं की सुविधा हेतु रेलवे की जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सिग्नल और टेलीकॉम) अनुपम कुमार ने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के निर्देश पर इस हेतु सिग्नल और टेलीकॉम विभाग की ओर से 7 सीसीटीवी कैमरे रामदेवरा स्टेशन पर लगाए गए हैं जिससे आरपीएफ सभी गतिविधियों पर नजर रख सकेगी।