साबरमती से भीलड़ी के रास्ते रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन आज
जोधपुर स्टेशन पर शाम 4.30 बजे आकर रामदेवरा जाएगी
जोधपुर(डीडीन्यूज),साबरमती से भीलड़ी के रास्ते रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन आज।रेलवे प्रशासन की ओर से रामदेवरा मेला में जातरुओं की बढ़ती संख्या और आवागमन की सुविधा को देखते हुए साबरमती से आशापुरा गोमट मेला स्पेशल ट्रेन का शुक्रवार को (1 ट्रिप) के लिए संचालन किया जा रहा है।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार रामदेवरा मेले में जाने वाले जातरुओं के लिए ट्रेन 04720, साबरमती-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल (1 ट्रिप) साबरमती स्टेशन से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर शाम 4.30 तथा रामदेवरा पर रात्रि 8 बजे व आशापुरा गोमट रात्रि 8.45 बजे पहुंच जाएगी।
जनरल टिकट पर ट्रेन के आरक्षित डिब्बों में यात्रा नही कर सकेंगे यात्री
ट्रेन महेसाना,भीलड़ी,धनेरा,मारवाड़ भीनमाल,जालोर,समदड़ी,लूनी,जोधपुर,ओसियां,फलोदी व रामदेवरा स्टेशनों पर रुकेगी जिसमें यात्रियों के लिए कुल 17 अनारक्षित डिब्बे होंगे।
