रामदेवरा मेला: जातरुओं की सुविधा हेतु रेलवे की जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

  • बढ़ते यात्रीभार के अनुरूप होगा ट्रेनों का संचालन
  • रामदेवरा स्टेशन पर बिजली,पानी,खाद्य वस्तुओं और चिकित्सा सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश
  • सीसीटीवी कैमरों से रहेगी अवांछित तत्वों पर नजर

जोधपुर(डीडीन्यूज),रामदेवरा मेला: जातरुओं की सुविधा हेतु रेलवे की जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित।रामदेवरा और जोधपुर रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के बीच इसी माह 25 अगस्त से प्रारंभ हो रहे प्रसिद्ध रामदेवरा मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा खास व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।

इसके तहत यात्रियों की संख्या के अनुपात में मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन,जोधपुर,रामदेवरा और पोकरण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के ट्रेन के अनारक्षित टिकट लेने के लिए विशेष काउंटर्स स्थापित करने, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता,उचित गुणवत्ता वाले खानपान की सुविधा, पर्याप्त रोशनी,चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता तथा यात्रियों की सुरक्षा के बंदोबस्त शामिल हैं।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने इस संबंध में बताया कि रामदेवरा मेले के दौरान आने वाले लाखों जातरुओं की सुविधाजनक यात्रा हेतु रेल प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है तथा इस बार भी उनके लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जोधपुर,फलोदी और रामदेवरा स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास का कार्य प्रगति पर है इसके बावजूद यात्रियों की आरामदायक यात्रा पर कोई असर नही पड़ने दिया जाएगा तथा इस दौरान उनकी सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि रामदेवरा मेला अवधि के दौरान जोधपुर,रामदेवरा, पोकरण आशापुरा गोमट रेलवे स्टेशनों पर जातरुओं की आमतौर पर आवाजाही अधिक रहती है जिसे ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं तय की जा रही हैं तथा इनकी समयबद्ध सुनिश्चितता हेतु पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त रेलवे स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी।

जातरुओं की बढ़ती संख्या के अनुपात से स्पेशल ट्रेनों का संचालन
रामदेवरा मेला के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले जातरुओं की संख्या के अनुपात से जोधपुर और अन्य स्टेशनों से रामदेवरा और पोकरण स्टेशनों के मध्य जरूरत के हिसाब से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का प्लान किया जाएगा, जिससे यात्रियों का सफर सुगम होगा।मौजूदा समय में यात्रियों की सुविधा हेतु 1 अगस्त से 7 सितंबर तक दस डिब्बों की अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया गया है।

वृक्षों का पर्यावरण पोषण एवं जैव वविधता में अहम योगदान-पूनम सिंह 

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर भी विशेष इंतजाम होंगे
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रामदेवरा मेले में बड़ी संख्या में आने वाले जातरुओं की साथ-साथ अन्य यात्रियों की सुविधा की भी उचित मॉनिटरिंग के लिए रेलवे स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत प्लेटफॉर्म,वेटिंग रूम,शौचालय और ट्रेनों में उचित साफ-सफाई,लिफ्ट और एस्केलेटर्स का नियमित और निर्बाध संचालन,ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, अनाधिकृत वेंडर्स के स्टेशन व ट्रेनों में आगमन पर रोक और पर्याप्त रोशनी व्यवस्था इत्यादि प्रमुख हैं। यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास हमेशा की तरह अस्थाई टॉयलेट और स्नान घर ब्लॉक के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।

जातरुओं की सुरक्षा होगी चाक चौबंद
मेला अवधि के दौरान रामदेवरा जाने और लौटने वाले जातरुओं की सुरक्षा हेतु रेलवे ने विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं जिसके तहत असामाजिक तत्वों और जेबकतरों से सख्ती से निबटने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क रहकर निगरानी के लिए कहा गया है।