राम अवतार विद्यालय वुशु राजस्थान टीम के कोच नियुक्त
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राम अवतार विद्यालय वुशु राजस्थान टीम के कोच नियुक्त। राउमा विद्यालय झूपेलाव के शारीरिक शिक्षक राम अवतार को एसजीएफआई विद्यालय वुशु राजस्थान टीम का कोच नियुक्त किया है। 69वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय स्तर की वुशु विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जम्मू कश्मीर श्रीनगर में आयोजित होने वाली है।
योजनाओं का क्रियान्वयन और समय का संयोजन ही परिणाम देता है-विजयानंद
इस राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना हुई,राजस्थान की छात्र वर्ग में 9 एवं छात्रा वर्ग मे 7 खिलाड़ी भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के लिए रामअवतार शारीरिक शिक्षक राउ मा विद्यालय झूपेलाव को कोच नियुक्त किया है।
