भोपालगढ़, कस्बे के निकटवर्ती गांव रजलानी में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ईद-उल-जहा का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने ईद के मौके पर मुस्लिमो को घर पर जाकर मुबारकबाद दी व मुस्लिमो ने भी युवा सरपंच पारस गुर्जर का स्वागत करते हुए इस्तकबाल किया।

सरपंच पारस गुर्जर ने इस मौके पर खुदा से अमन चैन के साथ ही खुशहाली की दुआ की। मुस्लिमो ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के चलते अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की व कुर्बानी व भाईचारे का त्योहार ईद उल अजहा अकीदत व एहतराम के साथ मनाया।

ये भी पढ़े – बनाड़ में युवक पर जानलेवा हमला,फायरिंग भी की युवक गम्भीर घायल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews