rajasthan-to-host-jamboree-after-67-years

67 साल बाद जम्बूरी की मेजबानी राजस्थान को

पाली जिले के रोहिट में होगा आयोजन

जोधपुर,राजस्थान को 67 साल बाद जम्बूरी की मेजबानी का अवसर मिला है। यहां राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी 4 जनवरी 2023 से पाली जिले के रोहट में होगी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड मुख्यालय जोधपुर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ भल्लूराम खीचड़, सीईओ छतर सिंह पिडियार, गाइड सीईओ निशू कंवर चौहान ने जम्बूरी को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा,पंजीयन व जोधपुर जिले से स्काउट,गाइड व युनिट लीडर के साथ बैठक आयोजित कर अब तक के कार्य की समीक्षा कर उचित दिशा- निर्देश दिये।

स्काउट सीईओ छतर सिंह पिडियार ने बताया कि जम्बूरी से पूर्व एवं जम्बूरी के दौरान विभिन्न माध्यमों द्वारा नियमित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जम्बूरी स्थल पर प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी। जम्बूरी स्थल पर प्रतिदिन राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे। शिक्षा विभाग द्वारा सम्भागियों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है। जम्बूरी स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी,यातायात व्यवस्था,नियमित पेट्रोलिंग एवं सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

पुरस्कृत शिक्षक व स्काउट युनिट लीडर सत्य प्रकाश सेन ने बताया कि ऐसे आयोजनों से स्वास्थ्य,चरित्र,कला कौशल, सेवा भावना तथा अनुशासन जैसे गुणों का विकास होता है। सामाजिक समरसता,सौहार्द सद्भावना और आपसी भाईचारे की भावना का भी संचार होता है।

बैठक में स्काउट-गाइड युनिट लीडर महेन्द्र कुमार सेन,पदम सिंह,राजेन्द्र कुमार,समीर नवल,लीला चौधरी,ओम प्रकाश,सत्य प्रकाश सेन,अरुणा सोलंकी,शशी शर्मा,उषा भण्डारी, विभारानी शर्मा,यास्मीन शेख, विशन सिंह प्रजापति,लक्ष्मण सिंह सोलंकी सहित विभिन्न ब्लाॅक के स्काउट- गाइड युनिट लीडर ने भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews