राष्ट्रीय जम्बूरी त्रिची के लिए राजस्थान का दल रवाना

राजस्थान की संस्कृति का होगा भव्य प्रदर्शन

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।राष्ट्रीय जम्बूरी त्रिची के लिए राजस्थान का दल रवाना।भारत स्काउट्स और गाइड्स एवं तमिलनाडु राज्य के संयुक्त निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर की डायमण्ड जुबली जम्बूरी 28 जनवरी से 03 फरवरी तक तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में आयोजित हो रही है। जंबूरी में राजस्थान की संस्कृति का उत्साह,मनोरंजन और रोमांच से भव्य प्रदर्शन होगा।

इसे भी पढ़िएगा – 272 करोड़ रुपए से बदल रही जोधपुर के 15 रेलवे स्टेशनों की तस्वीर

जंबूरी में भाग लेने के लिए जोधपुर मंडल से 178 सदस्यी दल अपनी सक्रिय सदस्य सहभागिता निभा रहा है। स्काउट गाइड का दल युवाओं की ज़रूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्काउट्स और गाइड्स आंदोलन के मूल सिद्धांतों पर आधारित है, जिसमें कई नई मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल होगी।

जोधपुर मण्डल के सचिव बीएल जाखड़ ने बताया कि जोधपुर मण्डल से विभिन्न शिक्षण संस्थानों की सहभागिता रहेगी। जिसमे जम्बूरी रजिस्ट्रेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम,गेजेट्स बनाना एवं तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें जोधपुर स्काउट सीओ छतरसिंह पिडीयार एवं गाइड सीओ. निशु कंवर के निर्देशन में लोक नृत्य, स्वागत नृत्य की तैयारी कर जम्बूरी में सहभागिता के सभी आवश्यक निर्देश दिये गए।

जम्बूरी में सहभागिता के लिये शैतानसिंह राजपुरोहित,विशन सिंह प्रजापति, महेन्द्र सिंह राठौड़,मृणाली,उषा तिवारी,प्राची स्काउटर-गाइडर एवं कांता पंवार,गणपत कुमावत भरत वाघेला रोवर, राधिका बोहरा सहित अनेक रोवर रेंजर स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं।

राज्य मुख्यालय पर 22 से 24 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर जगतपुरा जयपुर में जम्बूरी की तैयारियों का समापन होने के बाद शुक्रवार को खातीपुरा जयपुर रेलवे स्टेशन से स्काउट गाइड स्पेशल ट्रेन के द्वारा डायमंड जुबली जंबूरी त्रिची,तमिलनाडु के लिये रवाना हुए। राजस्थान के स्काउट गाइड को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन को राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जंबूरी में अपना साहित्य,सिद्ध चिकित्सा,संगीत,नृत्य,लोक कला, मार्शल आर्ट,चित्रकला,मूर्तिकला, खेल,दर्शन,रीति-रिवाज,अनुष्ठान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान का दल जम्बूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को आतुर है। राजस्थान दल का नेतृत्व राज्य सचिव डॉक्टर पीसी जैन कर रहे हैं। राज्य संगठन आयुक्त पूर्ण सिंह शेखावत व सुयश लोढ़ा प्रशिक्षण गतिविधियों का संयोजन करेंगे।