Doordrishti News Logo

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम व डिस्कॉम की किसानों के साथ बैठक

कुसुम योजना

जोधपुर, कुसुम योजना घटक-ए के अन्तर्गत किसानों को सौर परियोजनाएं स्थापना करने में आ रही बाधाओं के समाधान एवं योजना को गति प्रदान करने के लिए जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक की अध्यक्षता में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा गुरुवार को जोधपुर डिस्कॉम के सभागार में कार्यशाला,आयोजित की गई।

इस बैठक प्रबंध निदेशक टाक द्वारा किसानों को भरोसा दिलाया गया कि कुसुम योजना में उत्पादित सौर ऊर्जा सरकार की प्राथमिकता में है, इससे संबधित समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करवाया जायेगा।

बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक एसएल पालीवाल, लीड बैंक मैनेजर राजेश अग्रवाल, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के परियोजना प्रबंधक आरबी सिंह, राजीव सिंह तथा तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार तंवर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

इन अधिकारियों ने किसानों से परियोजना की स्थापना में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा किसानों द्वारा दिये गये सुझावों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: