राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परिणाम घोषित
जोधपुर, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, 2021 के विज्ञापित 4 हजार 588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग के विज्ञापित 141पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के गृह रक्षा विभाग तथा आरएसी की द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, सातवीं, नवीं, दसवीं, बारहवीं, चौदहवीं बटालियन, हाडी रानी महिला बटालियन,महाराणा प्रताप बटालियन एवं एमबीसी खैरवाड़ा/बांसवाड़ा के सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है। लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि इन पदों के लिए 13 मई से 16 मई 2022 एवं 2 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि शेष जिला, यूनिट, बटालियन की लिखित परीक्षा का परिणाम शीध्र ही विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews