राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन ने किया गणेश पूजन

जोधपुर,राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन ने किया गणेश पूजन। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन,जोधपुर द्वारा शनिवार को न्यायालय परिसर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में पुजा अर्चना की गई।

यह भी पढ़ें – बदमाशों ने युवक के हाथ से लूटा मोबाइल

सहसचिव विजेन्द्र पुरी ने बताया कि आज उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में स्थित जुबली चैम्बर्स में स्थित गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अध्यक्षता में जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर चन्द्रशेखर शर्मा,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड़, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी,वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव जौहरी,पूर्व अध्यक्ष रणजीत जोशी,रवि पंवार,दिलिप शर्मा,
गिरधरसिंह भाटी,सुरेन्द्र सिंह गागुडा, मोहन जाखड,श्यामसिंह गादेरी, ओम विश्नोई,सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति में प्रथम पूज्य श्रीगणेश भगवान की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया।