Doordrishti News Logo

रेलवे ने साइकिल रैली निकाल कर किया पटेल को याद

जोधपुर,रेलवे ने साइकिल रैली निकाल कर किया पटेल को याद। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के तत्वावधान में सोमवार को राष्ट्रीय एकता साइकिल रैली निकाली गई। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।

 

यह भी पढ़ें – संगठन में महिलाओं को जोड़ने पर फोकस करें-बाल्यान

साइकिल रैली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए रेलवे स्टेडियम पहुंच कर संपन्न हुई।साइकिल रैली में रेलवे अधिकारी, कर्मचारी व स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स भारत माता की जय,सरदार पटेल जिंदाबाद व वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन व समस्त शाखाधिकारी,कर्मचारी और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: