रेलवे ने औचक टिकट जांच में पकड़े 544 बेटिकट यात्रियों से 1.82 लाख रुपए वसूले

  • जोधपुर/जयपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ की संयुक्त कार्यवाही से मचा हड़कंप
  • अवैध वेंडिंग के 6 मामलों में कार्यवाही
  • पैंट्रीकारों में भी पकड़ी अनियमितताएं

जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे ने औचक टिकट जांच में पकड़े 544 बेटिकट यात्रियों से 1.82 लाख रुपए वसूले।उत्तर पश्चिम रेलवे पर शुक्रवार को ट्रेनों की औचक जांच के दौरान पकड़े गए 544 बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने 1.82 लाख रुपए जुर्माना वसूलने में सफलता हासिल की है। इस दौरान ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य व अन्य सामान बेचते पाए गए 6 अवैध वेंडरों के विरुद्ध भी रेलवे ने नियमानुसार सख्त कार्यवाही की।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि जोन के जोधपुर- मकराना,जयपुर-मकराना,जोधपुर-मेडता रोड,फुलेरा-अजमेर,फुलेरा- रींगस,रींगस-जयपुर,नागौर-नोखा- देशनोक रेल खंडों के मध्य संचालित होने वाली प्रमुख 24 रेलगाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की गई जिसके सकारात्मक परिणाम मिले।

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान कुल 544 व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं उनसे 1.82 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही अवैध रूप से ट्रेनों में सामान बेच रहे 6 अनाधिकृत वेंडर्स को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल को नियमानुसार कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 286 प्रकरणों का निस्तारण

पैंट्रीकारों की औचक जांच में पकड़ी अनियमितताएं
इसके अतिरिक्त ट्रेन 22737, सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट और 22723,नांदेड-श्रीगंगानगर सुपर फास्ट की पैंट्रीकारों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें खाद्य सामग्री बेचने वाले कार्मिकों के चिकित्सा प्रमाण-पत्रों की जांच की गई तथा उपयुक्त चिकित्सा-प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होने वाले कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जोधपुर व जयपुर मंडल ने चलाया संयुक्त टिकट जांच अभियान
सघन टिकट चेकिंग अभियान में प्रधान कार्यालय एवं जोधपुर मंडल के विशेष टिकट जाँच दस्ता ने साथ मिलकर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों व अनाधिकृत वेंडर्स के विरुद्ध अभियान चलाया था।

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा इस तरह के अभियान को नियमित रूप से चलाए जाते हैं ताकि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके तथा अधिकृत रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाया जा सके ताकि उनका सफ़र सुगम हो।रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों को हमेशा उचित टिकट लेकर निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करने की सलाह दी है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026