रेलवे के ओबीसी एसोसिएशन ने किया नए डीआरएम का स्वागत

जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे के ओबीसी एसोसिएशन ने किया नए डीआरएम का स्वागत। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ओबीसी रेलवे एंप्लॉय एसोसिएशन की ओर से डीआरएम का पदभार ग्रहण करने पर अनुराग त्रिपाठी का स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़िए – नोटेरी व्यवसाय की समस्याओं के निवारण पर मंथन

एसोसिएशन के लाइजनिंग अधिकारी वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी ने त्रिपाठी को साफा पहनाया और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया जबकि जोनल अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी,मंडल अध्यक्ष राजेश यादव के साथ अन्य पदाधिकारियों रामेश्वर दास, दुर्गाराम सैन,प्रेमप्रकाश पंवार,कांतिलाल सैन,प्रदीप यादव,बाबूलाल लेगा, अमरसिंह यादव,सुभाष पटेल, गणेशाराम,श्रवण इत्यादि ने नए डीआरएम का माल्यार्पण से स्वागत किया।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।