पेंट्रीकारों से निकले कचरे के निस्तारण के लिए रेलवे गंभीर

  • कचरा निस्तारण के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे जोन पर जोधपुर सहित आठ स्टेशन नामित
  • स्वच्छ परिसर-स्वच्छ ट्रेन और सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे संकल्पबद्ध

जोधपुर,पेंट्रीकारों से निकले कचरे के निस्तारण के लिए रेलवे गंभीर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने ट्रेनों के पेंट्रीकार से एकत्रित कचरे के उचित निस्तारण के लिए जोधपुर सहित आठ रेलवे स्टेशनों को नामित किया है।

यह भी पढ़ें – सरस दूध की गाड़ी लूटी,पांच छात्रों ने दिया वारदात को अंजाम

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेनों की पेंट्रीकारों से निकलने वाले कचरे को लेकर रेल प्रशासन बेहद गंभीर है तथा यात्रियों को इसके संक्रमण से बचाने और स्टेशन व रेलवे ट्रैक के आसपास का वातावरण स्वच्छ- प्रदूषण रहित बनाए रखने के लिए वह संकल्पबद्ध है।

उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन ने पेंट्रीकारों से निकले कचरे के उचित निस्तारण के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे जोन स्तर पर आठ प्रमुख स्टेशनों को नामित किया है जहां पेंट्रीकारों के कचरे को इकट्ठा व उसका निस्तारण किया जाएगा। नामित स्टेशनों में जोधपुर,रेवाड़ी,जयपुर,अजमेर, आबूरोड,बीकानेर,जैसलमेर व उदयपुर स्टेशन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों में स्वच्छता और साफ सफाई के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे सभी रेल यात्रियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा वातावरण सुनिश्चित करने और रेलवे रेल परिसर एवं रेलगाड़ियों मे साफ-सफाई के उच्चतम मानको कों बनाये रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि कभी-कभी यह देखा जाता है कि चलती हुई रेल गाड़ियों में से कचरे को रेलवे ट्रैक पर फेंका जाता है,जिससे न केवल गंदगी होती है अपितु यह संरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा हो सकता है। रेलवे द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनों में उपलब्ध पेंट्री कार से निकलने वाले कचरे को इकट्ठा एवं निस्तारण करने के लिए स्टेशनों को नामित किया गया है, जहां गाड़ियों के ठहराव पर पैंट्री कार कर्मियों से सारे कचरे को उतार कर डंप यार्ड मे उचित निस्तारण किया जाता है।

समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण व जुर्माने का प्रावधान
गौरतलब है कि रेल अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के द्वारा भी पेंट्री कार से कचरे के उचित निस्तारण कि जाँच की जाती है एवं दोषी पाए जाने पर नियमानुसार दंडित भी किया जाता है। हाल ही में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे पर पैंट्री कार द्वारा रेलवे ट्रेक पर कचरा फेंकने की घटना की सजग यात्री द्वारा वीडियो बनाकर शिकायत पर रेलवे प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सम्बंधित फर्म पर आईआरसीटीसी द्वारा 15 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर सख्त चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें – जेडीए की 180 भूखंडों की नीलामी आज से

इसी प्रकार कि पूर्व मध्य रेलवे की एक दूसरी घटना में आरोप द्वारा पेंट्री कार कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

यात्रियों से रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों से अपील है कि न तो स्वयं कचरा फैलाएं और न ही किसी और को फैलाने दें। जिम्मेदार नागरिक बने एवं गंदगी फैलाई जाने कि घटना कि तुरंत शिकायत करें।

Related posts:

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

November 18, 2025

बीएलओ पर चाकू से हमला

November 18, 2025

स्थायीकरण को लेकर नर्सेज व पैरामेडिकल का प्रदर्शन,रैली निकाली

November 18, 2025

घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम

November 18, 2025

आरपीएस चारण ने भी कराया केस दर्ज: कार में तोडफ़ोड़ और केश चोरी का आरोप

November 18, 2025

ज्वैलरी दुकान में घुसकर आभूषण चुराकर ले जाने का आरोप

November 18, 2025