रेलवे ने रीट परीक्षा के मद्देनजर विभिन्न ट्रेनों में की कोचों की वृद्धि
- अतिरिक्त यातायात को देखते हुए अनारक्षित कोच बढ़ाए
- 23 व 24 जुलाई को होनी है परीक्षा
जोधपुर, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट-2022 के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने विभिन्न ट्रेनों में अस्थाई कोचों की वृद्धि की है।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा रीट व नीट परीक्षा में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए विभिन्न ट्रेनों में साधारण श्रेणी के कोचों में अस्थाई तौर पर वृद्धि की है जिससे यात्रियों को यात्रा के लिए अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होगी।
इसके तहत इन ट्रेनों में 23 व 24 जुलाई को द्वितीय श्रेणी साधारण कोचों की वृद्धि प्रभावी होगी।
- रेल सेवा 04826/04825 जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर में दो द्वितीय श्रेणी साधारण डिब्बे।
- रेल सेवा 04843/04844 जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर में एक द्वितीय श्रेणी साधारण डिब्बा।
इसके अतिरिक्त जोधपुर मंडल से संचालित पांच अन्य ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी साधारण कोचों की वृद्धि की जा चुकी है जो इस माह के अंत तक प्रभावी रहेगी।
-रेल सेवा 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट में एक कोच द्वितीय श्रेणी साधारण 31 जुलाई तक।
-रेल सेवा 20487/20488 , बाड़मेर -दिल्ली-बाड़मेर मालाणी एक्सप्रेस में दो द्वितीय श्रेणी साधारण कोच 28 जुलाई तक।
-रेल सेवा 20489/20490,बाड़मेर- जयपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस में दो द्वितीय श्रेणी साधारण कोच 1 अगस्त तक।
-रेल सेवा 14823/14824 , जोधपुर -रेवाड़ी-जोधपुर में एक द्वितीय श्रेणी साधारण कोच 30 जुलाई तक।
-रेल सेवा 12466, जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट व 14801, जोधपुर -इंदौर में दो – दो एलएचबी साधारण श्रेणी के कोचों की वृद्धि की गई हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews