कबाड़ बेचकर रेलवे ने कमाए 14.49 करोड़
बीते वित्त वर्ष में जोधपुर मंडल ने किया 3493 मीट्रिक टन स्क्रैप का निपटान
जोधपुर(डीडीन्यूज),कबाड़ बेचकर रेलवे ने कमाए 14.49 करोड़। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने बीते एक वर्ष में साढ़े चौदह करोड़ रुपए का कबाड़ बेचने में सफलता हासिल की है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक जोधपुर मंडल पर कबाड़ का निपटान एक मिशन की तरह चलाया गया जिसका उद्देश्य केवल कमाई करना नही था बल्कि रेल परिसरों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित तथा सुरक्षित बनाना भी था।
मदुरै व चैन्नई के लिए समर होली डे स्पेशल ट्रेनों के संचालन में 1-1 ट्रिप की वृद्धि
उन्होंने बताया कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों और रेलखंडों से एकत्रित 3 हजार 4 सौ 93 मीट्रिक टन स्क्रैप की बिक्री से मंडल को 14.49 करोड़ रुपए मिले तथा इस कमाई का उपयोग स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार,यात्री प्रतीक्षालयों के आधुनिकीकरण, प्लेटफॉर्म विस्तार और अन्य सुरक्षा उपकरणों पर किया जा सकेगा।
डीआरएम ने बताया कि रेलवे की ओर से कबाड़ का निस्तारण करने के अनेक कार्य किए जा रहे हैं,इनके हटने से सुरक्षा में वृद्धि होने के साथ- साथ परिसरों में स्वच्छता को भी सुनिश्चित किया जा सके।
क्या होता है रेलवे का कबाड़
रेलवे के कबाड़ में मुख्य रूप से रेल,पुराने शेड,पुरानी पानी की टंकिया,बेकार वाहन,अनुपयोगी वैगन,कोच और लोह स्क्रैप शामिल होते हैं।
कबाड़ की सफाई से होते हैं यह फायदे
- स्टेशनों व रेल लाइनों के आसपास फैले स्क्रैप की सफाई से ट्रेनों की आवाजाही पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है
- पुराने रेल टुकड़े,स्लीपर और टाई बार जैसे स्क्रैप अक्सर हादसों का कारण बनते हैं,समय पर निस्तारण से सुरक्षित रेल संचालन में सहयोग मिलता है।
- छोटी जगहों पर रखे अनुपयोगी ढांचे जैसे स्टाफ क्वार्टर,केबिन,शेड आदि को हटाकर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के लिए जगह खाली की जाती है। इससे भीड़भाड़ कम होती है व यात्री अनुभव बेहतर होता है
- स्क्रैप बिक्री से मिली आय से रेलवे बेहतर वेटिंग एरिया,स्वच्छ शौचालय,पीने के पानी की सुविधाएं, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन व आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगवा सकता है।
- सीसीटीवी,बायो-टॉयलेट्स व एलिवेटेड वॉकवे जैसी परियोजनाओं में मदद मिल जाती है।
बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।