नागरिक सुरक्षा दिवस पर रेलवे ने किया आपदा प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन
रैली निकाल कर लोगों को संरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
जोधपुर,नागरिक सुरक्षा दिवस पर मंगलवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आम लोगों को रेलवे के संरक्षा नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिए संरक्षा रैली भी निकाली गई।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि नागरिक सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जोधपुर मंडल पर नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से आपदा प्रबंधन व युद्ध की गतिविधियों के संयुक्त अभ्यास का जीवंत प्रदर्शन किया गया। नागरिक सुरक्षा संगठन के बचाव दल, अग्नि शामक दल एवं वार्डन सेवा के सदस्यों ने हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 15 दिसंबर से
इस दौरान हवाई हमले के दौरान फैंके गए बम के प्रदर्शन के साथ आम नागरिकों को उनसे बचाव हेतु शेल्टर लेने के उपाय बताए गए। प्रारंभ में वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त शिखर बी मारू ने ध्वजारोहण व परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल नागरिक सुरक्षा निरीक्षक नाथूराम गीटाला ने स्वागत किया जबकि राकेश कुमार विश्नोई,जगदीश चौधरी, बंशीराम,मोतीराम,बाबूलाल,राकेश विश्नोई,जयप्रकाश शर्मा,लक्ष्मण जावल व निशांत शुक्ला इत्यादि स्वयं सेवकों ने सहयोग किया। इससे पहले संगठन की ओर से आम लोगों को रेलवे के संरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्धेश्य से संरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी शिखर बी मारू ने रेलवे स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में संगठन के स्वयं सेवक संरक्षा संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली स्टेशन रोड़,पुरी तिराहा,मिनर्वा कॉम्प्लेक्स, राज रणछोड़ मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच कर सम्पन्न हुई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews