Railway's cleanliness drive will start from today and will continue till October 2

रेलवे का स्वच्छता अभियान आज से,दो अक्टूबर तक चलेगा

पहले दिन पौधरोपण और स्वच्छता की शपथ कार्यक्रम

जोधपुर,रेलवे का स्वच्छता अभियान आज से,दो अक्टूबर तक चलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर स्वच्छता ही सेवा अभियान मंगलवार से प्रारंभ होगा। अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता से जुड़े अनेक कार्यकम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – भाविप मारवाड़ शाखा का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न

जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे पुरानी लोको कॉलोनी में कोचिंग डिपो के पास पौधरोपण से अभियान का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को ही डीआरएम जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों,कर्मचारियों और उपस्थित रेलयात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे।

इसके साथ ही अभियान के दौरान दो अक्टूबर गांधी जयंती तक अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से रेल,रेल परिसर और कार्यालयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश प्रचारित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के आसपास के गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को रेल पटरियों के आसपास स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार अभियान के नोडल अधिकारी होंगे।