Doordrishti News Logo

बिना मास्क यात्रियों के विरुद्ध रेलवे हुआ सख्त,15 दिन में पकड़े 372 बिना मास्क यात्री

जोधपुर, कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर रेलवे भी अलर्ट हो गया है। इसके तहत ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर बिना मास्क पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कोरोना के मामलों में निरन्तर वृद्धि देख रेल प्रशासन ने अपने टिकट चेकिंग स्टाफ को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं जिसके नतीजतन मंडल पर पिछले पंद्रह दिनों में 372 रेलयात्रियों को बिना मास्क यात्रा करते पकड़ा गया और उनसे इस मद में 52 हजार एक सौ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते यात्रियों से मास्क पहनने की अपील लगातार की जा रही है इसके बाद भी जो लोग जागरूक नही है और बिना मास्क यात्रा कर रहे हैं उनसे सौ से लेकर पांच सौ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

रेलवे की यात्रियों से अपील

ट्रेन के वैलिड टिकट के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखें।

अपनी जेब या पर्स में सैनिटाइजर भी रखें।

चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं।

साथ में एक डस्टर भी रखें जिससे सीट पर बैठने से पहले उसे सैनिटाइज करके पोंछ सके।

अन्य यात्रियों से पर्याप्त दूरी बनाएं।

कोविड गाइडलाइन की पालना कराने में रेलवे का सहयोग करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: