railway-vigilance-week-begins-with-the-oath-of-honesty

ईमानदारी की शपथ के साथ रेलवे का सतर्कता सप्ताह प्रारंभ

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर सोमवार को रेलकर्मियों को ईमानदारी और पारदर्शिता की शपथ दिलाने के साथ ही सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ हुआ।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम गीतिका पांडेय ने रेलवे अधिकारियों को शपथ दिलाते हुए भष्ट्राचार के खिलाफ लड़ने, दृढ़ संकल्प करने और सामान्य जीवन में ईमानदारी को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।उन्होंने बताया कि सतर्कता सप्ताह की इस वर्ष की थीम भष्ट्राचार मुक्त भारत-विकसित भारत है।

ये भी पढ़ें- तीर्थयात्रा रामेश्वरम के लिए 1 नवंबर को रवाना होंगे वरिष्ठ नागरिक

railway-vigilance-week-begins-with-the-oath-of-honesty

इस अवसर पर अधिकारियों और कार्मिकों ने शपथ ली कि वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भष्ट्राचार उन्मूलन के लिए निर्बाध रूप से कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,मनोज गुप्ता, उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी, मंडल सचिव एनजे सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा रेल कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत मंगलवार को भष्ट्राचार मुक्त भारत-विकसित भारत विषयक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews